• Rajkiya Mahila Mahavidyalaya, kharkhoda, Meerut (U.P)

  • 9410685849

  • ggdckharkhoda@gmail.com

News

webinar on "Folk Dance: Heritage of Indian Culture"


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा घोषित एक महत्वाकांक्षी योजना **एक भारत श्रेष्ठ भारत**के अंतर्गत राजकीय महिला महाविद्यालय खरखोदा मेरठ द्वारा " **लोक नृत्य : भारतीय संस्कृति की धरोहर"** विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। वेबीनार के शुभारंभ में वर्चुअल मंच पर प्राचार्य डॉ रेखा रानी तिवारी ने स्वयं सरस्वती वंदना गाकर मां शारदे का आवाहन किया। वेबीनार के उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि रही प्रख्यात लोक गायिका पद्मश्री विभूषित श्रीमती मालिनी अवस्थी रही जिन्होंने विस्तार से विलुप्त होती लोक संस्कृति के विषय में पिछला लेकर नया कुछ करते चलें की परिकल्पना के साथ लोक नृत्यो के विषय में सारगर्भित चर्चा की । विशिष्ट अतिथि के स्थान पर प्रति कुलपति प्रोफ़ेसर वाई.विमला व क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. राजीव गुप्ता ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया कथा समापन समारोह की मुख्य अतिथि डॉ संध्या रानी प्राचार्य शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ तथा विशिष्ट अतिथि डॉ अश्वनी कुमार गोयल भूतपूर्व संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश रहे। इस ऑनलाइन वेबीनार के वर्चुअल मंच पर विभिन्न प्रांतों से आए वक्ताओं ने अपने व्याख्यान वीडियो ऑडियो व फोटोग्राफ के माध्यम से 8 प्रांतों उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड ,राजस्थान ,गुजरात, महाराष्ट्र, मणिपुर ,पंजाब ,जम्मू-कश्मीर व लद्दाख मे किए जाने वाले लोक नृत्यो उन की पारंपरिक पोशाक वेशभूषा, अलंकरण व प्रयुक्त किए जाने वाले वाद्य यंत्रों के विषय में रोचक प्रभावपूर्ण व विस्तृत जानकारी दी। यह वेबीनार का आयोजन , विलुप्त होती सांस्कृतिक धरोहर को संजोने की परिकल्पना के साथ लोक संस्कृति के सनातन जीवन मूल्य को जीवित करने में अपने कुछ योगदान के उद्देश्य से किया गया इस संगोष्ठी के माध्यम से हमने अपनी संस्कृति व सभ्यता का पुनरावलोकन करने की चेष्टा की जिसमें समस्त महाविद्यालय परिवार का सहयोग रहा। संस्कृतिक यात्रा के माध्यम से यदि इस रिक्तता का किंचित भी निराकरण हो सके तो मैं अपने प्रयास को सफल समझूंगी। प.